नई दिल्लीः बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। हादसे में ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर के निधन पर बीजेपी सांसद व पूर्व सैनिक राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक भावुक ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
राज्यवर्धन सिंह ने ट्वीट में लिखा- 'हमने NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में एक साथ प्रशिक्षण लिया। हमने कश्मीर में एक साथ आतंकियों से लड़ाई लड़ी। आज ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, एसएम, वीएसएम के नुकसान में भारत ने अपने सबसे प्रतिभाशाली और सबसे बहादुर अधिकारियों में से एक को खो दिया है और मैंने एक दोस्त खो दिया है। एक सजाया हुआ सैनिक, देखभाल करने वाला पति और प्यार करने वाला पिता, आप याद आओगे टोनी।'
गुरुवार को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, तमिलनाडु के मंत्रियों और अन्य ने यहां पास में वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में हादसे में मारे गए व्यक्तियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि और पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तिरंगे में लिपटे ताबूतों को सेना के ट्रकों से कार्यक्रम स्थल पर लाया गया।
तमिलनाडु के मंत्रियों के. एन. नेहरू, सांसद सामीनाथन और के. रामचंद्रन, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों एवं सेना के जवानों सहित अन्य ने दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। भारत के पहले सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की बुधवार को यहां पास में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि गहरे दुख और भारी मन के साथ मैं 8 दिसंबर 2021 की दोपहर में सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुर्भाग्यपूर्ण खबर देने के लिए खड़ा हुआ हूं जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सवार थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भारतीय वायु सेना द्वारा घटना के संबंध में एक त्रि-सेवा जांच का आदेश दिया गया है।