राज्यसभा चुनावः जीतेंगे सभी 4 सीट, उमर अब्दुल्ला ने भरी  हुंकार, कहा- भाजपा और कांग्रेस को देंगे मात

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 23, 2025 15:24 IST2025-10-23T15:23:46+5:302025-10-23T15:24:57+5:30

Rajya Sabha elections: कांफ्रेंस के विधायकों और अन्य निर्दलीय विधायकों में जो उत्साह दिख रहा है, उसे देखते हुए मुझे उम्मीद है कि नेशनल कांफ्रेंस राज्यसभा की चारों सीटें जीत लेगी।

Rajya Sabha elections Will win all 4 seats Omar Abdullah roared, said defeat BJP and Congress | राज्यसभा चुनावः जीतेंगे सभी 4 सीट, उमर अब्दुल्ला ने भरी  हुंकार, कहा- भाजपा और कांग्रेस को देंगे मात

file photo

Highlightsआज की बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सत्र अन्य सत्रों से अलग है।राज्यसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं और सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए तारिगामी और अन्य निर्दलीय विधायकों का आभारी हूं।

जम्मूः मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को उम्मीद जताई कि 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) सभी चार सीटों पर विजयी होगी। उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा से भी निराधार बयानबाजी बंद करने का आग्रह किया। संयुक्त रणनीति बैठक से इतर मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हर विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक होती है और आज नेशनल कांफ्रेंस और अन्य निर्दलीय विधायकों ने रणनीति बनाने के लिए बैठक की। आज की बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सत्र अन्य सत्रों से अलग है।

क्योंकि राज्यसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं और सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं बैठक में शामिल होने के लिए तारिगामी और अन्य निर्दलीय विधायकों का आभारी हूं। नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों और अन्य निर्दलीय विधायकों में जो उत्साह दिख रहा है, उसे देखते हुए मुझे उम्मीद है कि नेशनल कांफ्रेंस राज्यसभा की चारों सीटें जीत लेगी।

इसके अलावा, बैठक में कांग्रेस के शामिल न होने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इसलिए बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि उनकी अपनी बैठक थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से कहती रही है कि वे भाजपा को विजयी नहीं होने देंगे। कांग्रेस की अपनी व्यवस्था है। उनकी पार्टी और हमारी पार्टी में फर्क है।

उन्हें पार्टी आलाकमान के फैसले का इंतजार करना पड़ता है, जबकि हम यहां फैसला लेते हैं। राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस की भागीदारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान भाजपा के पक्ष में नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि स्थानीय स्तर पर कांग्रेस उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार थी, लेकिन आलाकमान ने नेशनल कांफ्रेंस के लिए सीट छोड़ने का फैसला किया।

इसलिए उम्मीदवार की घोषणा की गई। पीडीपी के समर्थन के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नेता शमी ओबेराय ने आज पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और पार्टी की ओर से राज्यसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार का समर्थन करने का अनुरोध किया। इससे पहले डा फारूक अब्दुल्ला ने भी उनसे बात की थी।

हालांकि पार्टी ने अभी तक कोई फैसला सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन उन्होंने हमें वादा किया है कि आंतरिक चर्चा के बाद कोई फैसला लिया जाएगा। विपक्षी नेता के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा के साथ सरकार बनाने का प्रस्ताव किसने दिया। हमने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। हम कुछ भी नहीं छिपाते। विपक्ष के नेता को ये बेबुनियाद बयान देना बंद करना चाहिए।

Web Title: Rajya Sabha elections Will win all 4 seats Omar Abdullah roared, said defeat BJP and Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे