राज्यसभा चुनाव: जानें कौन कहां से कितनी सीटों पर जीता, यहां देखें पूरी लिस्ट
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 24, 2018 07:29 IST2018-03-24T01:11:25+5:302018-03-24T07:29:30+5:30
राज्यसभा सीटों में से 10 राज्यों के 33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 6 राज्यों की बाकी बची 25 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी।

राज्यसभा चुनाव: जानें कौन कहां से कितनी सीटों पर जीता, यहां देखें पूरी लिस्ट
नई, दिल्ली, 24 मार्च; 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों पर 23 मार्च शुक्रवार को वोट डाले गए। इन सीटों में से अधिकांश नेता निर्विरोध चुने गए। लेकिन उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीगढ़ में वोट डाले गए। जहां उत्तर प्रदेश में 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी और एक पर सपा का ने कब्जा किया। कर्नाटक के चार सीटों में से 3 कांग्रेस को तो 1 बीजेपी को मिली है। वहीं, तेलंगाना की तीनों सीटों पर टीआरएस ने जीत दर्ज की। 58 राज्यसभा सीटों में से 10 राज्यों के 33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 6 राज्यों की बाकी बची 25 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी।
राज्यसभा चुनाव परिणाम, कहां से कौन जीता
1- उत्तर प्रदेश- 10 सीट
अरुण जेटली (बीजेपी)
अनिल जैन (बीजेपी)
जेवीएल नरसिम्हा राव (बीजेपी)
अशोक वाजपेयी (बीजेपी)
हरनाथ सिंह यादव (बीजेपी)
कांता कर्दम (बीजेपी)
विजयपाल तोमर (बीजेपी)
सकलदीप राजभर (बीजेपी)
अनिल अग्रवाल (बीजेपी)
जया बच्चन (सपा)
2- तेलंगाना- 3 सीट
बी. प्रकाश (TRS)
जे. संतोष कुमार (TRS)
एबी. लिंगैया यादव (TRS)
3- केरल - 1 सीट
वीरेंद्र कुमार (एलडीएफ)
4- झारखंड - 2 सीट
समीर उरांव (बीजेपी)
धीरज साहू (कांग्रेस)
5- पश्चिम बंगाल - 5 सीट
नदीमुल हक (TMC)
शुभाशीष चक्रवर्ती (TMC)
अबीर विस्वास (TMC)
सांतनु सेन (TMC)
अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस)
6- कर्नाटक- 4 सीट
राजीव चंद्रशेखर (बीजेपी)
डॉ एल हनुमनथैया (कांग्रेस)
डॉ सईद नसीर हुसैन (कांग्रेस)
जी सी चंद्रशेखर (कांग्रेस)
7- आंध्र प्रदेश - 3 सीटें
सीएम रमेश (टीडीपी)
के रविंद्र कुमार (टीडीपी)
वी प्रभाकर रेड्डी(वाईएसआरसीपी)
8- बिहार- 6 सीट
अहमद अशफ़ाक़ करीम- आरजेडी
मनोज कुमार झा- आरजेडी
अखिलेश प्रसाद सिंह- कांग्रेस
वशिष्ठ नारायण सिंह- जेडीयू
महेंद्र प्रसाद-जेडीयू
रविशंकर प्रसाद-बीजेपी
9- छत्तीसगढ़-2 सीट
सरोज पांडेय-बीजेपी
लेखराम साहू-कांग्रेस-नतीजे बाकी
10- गुजरात-4 सीट
पुरुषोत्तम रूपाला- बीजेपी
मनसुख मंडाविया- बीजेपी
नारायण राठवा- कांग्रेस
अमी यागनिक- कांग्रेस
11- हरियाणा- 1 सीट
देवेंदर पॉल वत्स- बीजेपी
12- हिमाचल प्रदेश- 1 सीट
जेपी नड्डा- बीजेपी
13- मध्य प्रदेश- 5 सीट
अजय प्रताप सिंह- बीजेपी
कैलाश सोनी- बीजेपी
थावरचंद गहलोत- बीजेपी
धर्मेंद प्रधान- बीजेपी
राजमणि पटेल- कांग्रेस
14- महाराष्ट्र- 6 सीट
अनिल देसाई- शिवसेना
वंदना चव्हाण- एनसीपी
प्रकाश जावड़ेकर- बीजेपी
वी मुरलीधरन- बीजेपी
नारायण राणे-बीजेपी
कुमार केतकर- कांग्रेस
15- ओडिशा- 3 सीट
अच्युत सामंत- बीजद
प्रशांत नंदा- बीजद
सौम्य रंजन पटनायक- बीजद
16- राजस्थान- 3 सीट
किरोड़ी लाल- बीजेपी
भूपेंद्र यादव- बीजेपी
मदनलाल सैनी- बीजेपी