राज्यसभा चुनावः भाजपा ने गोवा से सदानंद तनावड़े को बनाया उम्मीदवार, 24 जुलाई को मतदान

By अनिल शर्मा | Updated: July 11, 2023 18:33 IST2023-07-11T18:33:03+5:302023-07-11T18:33:03+5:30

Rajya Sabha elections: ‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने मंगलवार को पणजी में कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि उसके पास जरूरी संख्या बल नहीं है और वह चुनाव प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लेगी।

Rajya Sabha elections BJP nominated Sadanand Tanavade from Goa voting on July 24 | राज्यसभा चुनावः भाजपा ने गोवा से सदानंद तनावड़े को बनाया उम्मीदवार, 24 जुलाई को मतदान

राज्यसभा चुनावः भाजपा ने गोवा से सदानंद तनावड़े को बनाया उम्मीदवार, 24 जुलाई को मतदान

Highlightsनिर्वाचन आयोग (ईसी) ने पिछले महीने राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।मतदान 24 जुलाई को होंगे। वोटों की गिनती मतदान के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी।

Rajya Sabha elections: भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार गोवा से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सदानंद म्हालू शेट तनावड़े की उम्मीदवारी की घोषणा की। भाजपा द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने गोवाराज्यसभा चुनाव के लिए तनावड़े के नाम को स्वीकृति प्रदान की है।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पिछले महीने राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। भाजपा के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल इस माह के अंत में पूरा हो रहा है। इस वजह से द्विवार्षिक चुनाव हो रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। इसके तहत मतदान 24 जुलाई को होंगे। वोटों की गिनती मतदान के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी।

गोवा की 40 विधानसभा सीटें हैं। जिसमे से भाजपा के पास 33, कांग्रेस के तीन, आम आदमी पार्टी (आप) के दो और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) तथा रेवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) की एक-एक सीटें हैं।

उधर, ‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने मंगलवार को पणजी में कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि उसके पास जरूरी संख्या बल नहीं है और वह चुनाव प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लेगी। पालेकर ने कहा, हम विधानसभा का कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हम इसके पक्षधर नहीं हैं। हम राज्यसभा चुनाव तब लड़ेंगे, जब हमारे पास जरूरी संख्या बल होगा।”कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर पालेकर ने कहा कि पार्टी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रदेश की 7 राज्यसभा सीटों के लिए सोमवार अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। टीएमसी ने राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले के नामों पर मुहर लगाते हुए उम्मीदवार बनाया है। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की कुल सात सीटों पर चुनाव होना है।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Rajya Sabha elections BJP nominated Sadanand Tanavade from Goa voting on July 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे