गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा, एक कांग्रेस जीती

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 19, 2020 23:07 IST2020-06-19T23:07:19+5:302020-06-19T23:07:19+5:30

राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आठ राज्यों में हुए चुनाव में दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिबू सोरेन जैसे अनुभवी नेता आसानी से निर्वाचित हो गए वहीं आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस का दबदबा रहा।

rajya sabha election gujarat 2020 result BJP Win three seats, Congress one in Gujarat | गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा, एक कांग्रेस जीती

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सभी एहतियाती उपायों के बीच आठ राज्यों में 19 सीटों के लिए मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने अपनी दो सीटें बरकरार रखी हैं, जबकि एक सीट कांग्रेस ने जीती। राजस्थान में कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा ने एक-एक सीट जीती, जबकि मेघालय और मिजोरम में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।

नई दिल्ली: राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आठ राज्यों में चुनाव हुए। गुजरात की चार राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में तीन सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीती हैं और एक सीट कांग्रेस ने जीती है। बीजेपी उम्मीदवार अभय भारद्वाज, रमिलाबेन बारा और नरहरी अमीन चुनाव जीत गए हैं। वहीं कांग्रेस से उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल जीते हैं। कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी हार गए हैं। 

गुजरात में आज (19 जून) को चुनाव के पहले थोड़ा हंगामा हुआ। लेकिन फिर वोटिंग शुरू हुई और बीजेपी तीन सीट और कांग्रेस एक सीट जीती। बीजेपी के दो विधायकों के वोट रद्द करने के लिए कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था लेकिन वहां उनकी अपील रद्द कर दी गई। इससे पहले राज्य चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस की अपील को ठुकरा दिया था। 

गुजरात कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी सरल पटेल ने कहा, ''बीजेपी गुजरात में तीसरी राज्यसभा सीट जीतने में कामयाबी हासिल की है। गुजरात के लोग उन्हें इस तरह के विश्वासघात के लिए कभी माफ नहीं करेंगे और उन्हें 2022 के चुनावों में जवाब देंगे। अंतिम क्षण तक लड़ने के लिए भरत सिंह सोलंकी सर को बधाई।''

गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतों की गिनती में देरी हुई क्योंकि कांग्रेस की मांग थी कि निर्वाचन आयोग विभिन्न आधार पर बीजेपी के दो मतों को अमान्य करार दे। नेता विपक्ष प्रकाश धनानी ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी विधायक केसरीसिंह सोलंकी और मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा द्वारा डाले गए मतों को रद्द करने की मांग की थी।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि कहा कि निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक ने विपक्षी दल की आपत्ति को खारिज कर दिया है और मामले पर अंतिम फैसले के लिए उसे आयोग के दिल्ली कार्यालय को संदर्भित किया है।

कांग्रेस ने चूडासमा के मतदान करने पर इस आधार पर आपत्ति जताई कि पिछले महीने गुजरात उच्च न्यायालय ने उनके चुनाव को रद्द घोषित कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने उस फैसले पर रोक लगा रखी है।

Web Title: rajya sabha election gujarat 2020 result BJP Win three seats, Congress one in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे