Rajya Sabha Election: आम आदमी पार्टी (आप) ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा होगा। इस कारण ये सीटें रिक्त हो रही हैं। दिल्ली से 3 सांसद पहले ही आप से हैं।
पंजाब चुनाव में जबर्दस्त जीत के साथ आम आदमी पार्टी (आप) को आने वाले समय में राज्यसभा के लिये होने वाले चुनाव में फायदा मिलना तय माना जा रहा है। पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों के लिये चुनाव की घोषणा की गई है। इस तरह से देखा जाए तो राज्यसभा में आप के 8 सांसद हो जाएंगे।
समझा जाता है कि आम आदमी पार्टी इन सभी सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है । इससे उच्च सदन में आप के सदस्यों की संख्या बढ़कर आठ हो सकती है। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के तीन सदस्य हैं और ये सभी दिल्ली से हैं । पंजाब में जीत से आप को फायदा मिलेगा। राज्यसभा के लिये पंजाब से पांच सीटों पर दो बार में चुनाव होंगे जिसमें पहले तीन सीट और फिर दो सीटों के लिये चुनाव होगा।
पंजाब के राज्यसभा से सेवानिवृत होने वाले सदस्यों में कांग्रेस से प्रताप सिंह बाजवा एवं शमशेर सिंह डुलो, अकाली दल से सुखदेव सिंह ढींढसा एवं नरेश गुजराल तथा भाजपा से एस मलिक शामिल हैं । दो अन्य सदस्य अकाली दल से बलविंदर सिंह भुंडर और कांग्रेस की अंबिका सोनी का कार्यकाल जुलाई में पूरा होगा और ये दोनों सीटें आप के खाते में जा सकती हैं।
इस कारण ये सीटें रिक्त हो रही हैं। निर्वाचन आयोग ने हाल ही में एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब में रिक्त हो रही पांच सीटों में से तीन के लिए एक चुनाव होगा, जबकि दो सीटों के लिए अलग चुनाव होगा क्योंकि ये सीटें दो अलग-अलग द्विवार्षिक चक्र से संबंधित हैं।’’