Rajya Sabha Election 2024: यूपी में 10 सीट पर 27 फरवरी को मतदान, कुमार विश्वास हो सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी, भाजपा ने 35 नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा, इनका कार्यकाल हो रहा खत्म

By राजेंद्र कुमार | Published: February 8, 2024 12:36 PM2024-02-08T12:36:59+5:302024-02-08T12:38:50+5:30

Rajya Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने भी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ विचार विमर्श शुरू किया है.

Rajya Sabha Election 2024 Voting on 10 seats in UP on February 27 Kumar Vishwas can be BJP candidate BJP sent panel of 35 names central leadership their tenure is ending | Rajya Sabha Election 2024: यूपी में 10 सीट पर 27 फरवरी को मतदान, कुमार विश्वास हो सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी, भाजपा ने 35 नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा, इनका कार्यकाल हो रहा खत्म

file photo

Highlightsबैठक में भाजपा ने 35 दावेदारों का एक पैनल तैयार किया है.कुछ पुराने नामों के साथ कई नए नाम शामिल किए गए हैं.भूपेंद्र चौधरी ने पैनल में शामिल नेताओं के नामों का खुलासा करने के इंकार कर दिया.

Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश (यूपी) की दस राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तैयारियों ने ज़ोर पकड़ लिया है. इन दस राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होंगे. विधानसभा में विधायकों के संख्या बल के हिसाब ने जिन दस सीटों पर चुनाव चुनाव होना है, उनमें सात सीटें आसानी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में आने का अंकगणित है. जबकि तीन सीटें विपक्षी दल यानी समाजवादी पार्टी (सपा) जीत सकती है. इस गणित के आधार पर सूबे की सत्ता पर काबिज योगी सरकार ने सोमवार को राज्यसभा की सात सीटों के लिए 35 नेताओं के नामों का पैनल तैयार कर उसे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है. वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने भी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ विचार विमर्श शुरू किया है. इसी सप्ताह अखिलेश यादव यह तय कर लेंगे कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए पार्टी किन तीन नेताओं के नामों को फाइनल करेगी.

भाजपा के पैनल में है यह नाम

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अनुसार, सोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर हुई पार्टी नेताओं के कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी ने 35 दावेदारों का एक पैनल तैयार किया है. इस पैनल में कुछ पुराने नामों के साथ कई नए नाम शामिल किए गए हैं. भूपेंद्र चौधरी ने पैनल में शामिल नेताओं के नामों का खुलासा करने के इंकार कर दिया.

परंतु इस बैठक में शामिल नेताओं ने यह बताया कि मौजूदा राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी, विजयपाल सिंह तोमर और जीवीएम नरसिन्हा राव को फिर से राज्यसभा भेजने की सिफ़ारिश पैनल ने की है. इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, ब्रज बहादुर, दिनेश कुमार शर्मा, बाराबंकी की पूर्व सांसद प्रियंका रावत, पूर्व राज्यसभा सदस्य जुगल किशोर, अनामिका चौधरी, शकुंतला चौहान, दुष्यंत गौतम सहित कई अन्य नाम भी शामिल हैं.

इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा तथा कुमार विश्वास को भी यूपी से राज्यसभा भेजे जाने की बात भाजपा के नेता कह रहे हैं. फिलहाल जिन 35 नाम का पैनल दिल्ली भेजा गया है, इनमें से किसे राज्यसभा भेजा जाएगा, उस पर जल्दी ही केंद्रीय नेतृत्व फाइनल मुहर लगाएगा.

सपा के पास सीट बढ़ाने का मौका 

राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनाव में सपा के पास अपनी सीट बढ़ाने का मौका है. राज्यसभा पहुंचें के लिए 37 विधायकों का मत चाहिए होने. विपक्ष के लिहाज से देखें तो सपा के पास इस समय 108 और रालोद के पास 9 विधायक हैं. कांग्रेस भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. इसलिए, उसके भी 2 वोट सपा के खाते में ही आने के आसार हैं.

इस तरह से सपा गठबंधन के पास कुल 119 वोट हैं. ऐसे में सपा की तीन सीटों पर जीत तय मानी जा रही हैं. पिछली बार सपा को एक सीट मिली थी. कहा जा रहा है सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को फिर से राज्यसभा भेजा जाएगा है. इसके अलावा जिन दो नेताओं राज्यसभा भेजा जाएगा, इनका नाम इसी सप्ताह घोषित कर दिया जाएगा. 

राज्यसभा में इनका कार्यकाल हो रहा खत्म 

भाजपा : अनिल अग्रवाल, अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल तोमर, सुधांशु त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव।

सपा : जया बच्चन।

English summary :
Rajya Sabha Election 2024 Voting on 10 seats in UP on February 27 Kumar Vishwas can be BJP candidate BJP sent panel of 35 names central leadership their tenure is ending


Web Title: Rajya Sabha Election 2024 Voting on 10 seats in UP on February 27 Kumar Vishwas can be BJP candidate BJP sent panel of 35 names central leadership their tenure is ending

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे