Rajya Sabha Bypoll: उच्च सदन में 16 सीटें खाली, इन राज्यों में होंगे चुनाव, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2024 17:21 IST2024-07-05T17:20:51+5:302024-07-05T17:21:52+5:30

Rajya Sabha Bypoll: राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर से चार, महाराष्ट्र से तीन, असम और बिहार से दो-दो और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा से एक-एक सीट खाली हुई है। 

Rajya Sabha Bypoll 16 seats vacant Upper House elections will be held these states see list | Rajya Sabha Bypoll: उच्च सदन में 16 सीटें खाली, इन राज्यों में होंगे चुनाव, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsराज्यसभा में उनकी सीट खाली हो गई है। इस्तीफे के बाद सदन में 16 सीटें खाली हो गई हैं। शुक्रवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

Rajya Sabha Bypoll: राज्यसभा में शुक्रवार को एक नई रिक्ति पैदा हो गई जब सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने के केशव राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। राव ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राज्यसभा सदस्य के रूप में अपनी सदस्यता छोड़ दी थी। राव 2020 से तेलंगाना से बीआरएस के राज्यसभा सदस्य थे। वह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को संसद के ऊपरी सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धनखड़ ने शुक्रवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

इसके बाद राज्यसभा में उनकी सीट खाली हो गई है। राव के इस्तीफे के बाद सदन में 16 सीटें खाली हो गई हैं। इससे पहले राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर से चार, महाराष्ट्र से तीन, असम और बिहार से दो-दो और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा से एक-एक सीट खाली हुई है। 

Web Title: Rajya Sabha Bypoll 16 seats vacant Upper House elections will be held these states see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे