तमिलनाडु में राज्यसभा के लिए उप चुनाव 13 सितंबर को

By भाषा | Updated: August 17, 2021 18:37 IST2021-08-17T18:37:05+5:302021-08-17T18:37:05+5:30

Rajya Sabha by-elections in Tamil Nadu on September 13 | तमिलनाडु में राज्यसभा के लिए उप चुनाव 13 सितंबर को

तमिलनाडु में राज्यसभा के लिए उप चुनाव 13 सितंबर को

तमिलनाडु से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर 13 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दी। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु से राज्यसभा की एक सीट इस साल 23 मार्च को अन्नाद्रमुक के मौजूदा सदस्य एम मोहम्मदजान (72) का दिल का दौरा पड़ने से हुए निधन की वजह से खाली हुई थी। उन्होंने इससे पहले तमिलनाडु के मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी। आयोग ने बयान में बताया कि उपचुनाव 13 सितंबर को होगा। स्थापित प्रक्रिया के तहत 13 सितंबर को शाम चार बजे मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद मतों की गिनती शुरू होगी। आयोग ने कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का अनुपालन किया जाएगा। मतदान से जुड़ी गतिविधि में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना होगा। मतदान के लिए परिसर या सभागार में प्रवेश करने से पहले सभी व्यक्तियों के शरीर का तापमान लिया जाएगा और सभी स्थानों पर सेनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने बयान में कहा, ‘‘ तमिलनाडु के मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वह कोविड नियमों को सुनिश्चित करने और उपचुनाव की तैयारियां कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करें।’’ दिवंगत मोहम्मदजान का कार्यकाल 24 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा था। आयोग के मुताबिक उपचुनाव के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajya Sabha by-elections in Tamil Nadu on September 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे