Rajouri Encounter: राजौरी मुठभेड़ में एक और शहादत, 24 घंटों में पांच सैनिक शहीद, पुंछ में दुर्घटनावश गोली चलने से सैनिक की मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 23, 2023 11:07 IST2023-11-23T11:06:06+5:302023-11-23T11:07:11+5:30

Rajouri Encounter: बुधवार से शुरू हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में अभी तक सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे।

Rajouri Encounter Another martyrdom five soldiers martyred in 24 hours soldier dies due to accidental firing in Poonch see video | Rajouri Encounter: राजौरी मुठभेड़ में एक और शहादत, 24 घंटों में पांच सैनिक शहीद, पुंछ में दुर्घटनावश गोली चलने से सैनिक की मौत

photo-ani

Highlights सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।दो अधिकारियों और दो जवानों सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए। नागरिकों को बचाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया था।

Rajouri Encounter: राजौरी में पिछले 24 घंटों से चल रही मुठभेड़ में एक और जवान की मौत होने से शहीद होने वालों का आंकड़ा बढ़ कर पांच हो गया है। इनमें दो फौजी अफसर भी हैं। अधिकारियों पे बताया कि दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

आज एक और जवान ने शहादत दी है जबकि एक अन्य घायल हो गया। इससे पहले बुधवार से शुरू हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में अभी तक सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के लिए राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

इससे पहले बुधवार को मुठभेड़ में दो अधिकारियों और दो जवानों सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए। नागरिकों को बचाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया था। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। 

इस बीच अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर दुर्घटनावश राइफल से गोली चलने से एक सैनिक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मेंढर सेक्टर में फगवारी गली में बाड़ के पास एक दुर्घटनावश बंदूक की गोली जोधपुर के राइफलमैन मधु सिंह को लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

English summary :
Rajouri Encounter Another martyrdom five soldiers martyred in 24 hours soldier dies due to accidental firing in Poonch


Web Title: Rajouri Encounter Another martyrdom five soldiers martyred in 24 hours soldier dies due to accidental firing in Poonch see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे