राजनाथ ने डीजीडीई से कहा: सड़कों और भवनों से ब्रिटिश सैनिकों व अधिकारियों के नाम हटाए जाने चाहिये

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:39 IST2021-12-16T22:39:11+5:302021-12-16T22:39:11+5:30

Rajnath told DGDE: Names of British soldiers and officers should be removed from roads and buildings | राजनाथ ने डीजीडीई से कहा: सड़कों और भवनों से ब्रिटिश सैनिकों व अधिकारियों के नाम हटाए जाने चाहिये

राजनाथ ने डीजीडीई से कहा: सड़कों और भवनों से ब्रिटिश सैनिकों व अधिकारियों के नाम हटाए जाने चाहिये

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को रक्षा संपदा महानिदेशालय (डीजीडीई) से कहा कि रक्षा छावनी बोर्ड की जिन सड़कों और इमारतों के नाम ब्रिटिश सैनिकों व अधिकारियों के नाम पर हैं, उन्हें बदलकर वीर भारतीय सैनिकों व आधुनिक भारत के निर्माताओं के नाम पर रखा जाना चाहिए।

रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाला डीजीडीई पूरे भारत में लगभग 62 छावनी बोर्ड का प्रबंधन करता है। इन छावनी बोर्ड में करीब 20 लाख लोग रहते हैं।

सिंह ने यहां डीजीडीई के एक कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष बाद भी छावनी बोर्डों में कई सड़कों और इमारतों का नाम उन ब्रिटिश अधिकारियों व सैनिकों के नाम पर रखा गया है, जो ब्रिटेन के प्रति वफादार थे।

मंत्री ने कहा, ''मैं यहां सभी को सुझाव देना चाहूंगा कि रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ डीजीडीई को ऐसी सभी सड़कों और इमारतों का नाम हमारे बहादुर सैनिकों और आधुनिक भारत के निर्माताओं के नाम पर रखने पर विचार करना चाहिए।''

उन्होंने कहा कि यह काम जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

मंत्री ने कहा, '''मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं यह सुझाव इतिहास को विकृत करने के इरादे से या किसी हीन भावना अथवा दुर्भावना के कारण नहीं दे रहा हूं।''

उन्होंने कहा ''हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि क्षेत्र और देश के लिये किसी भी तरह का सराहनीय काम करने वाले ब्रिटिश सैनिकों और अधिकारियों के नाम (इमारतों और सड़कों पर) कायम रहने चाहिये और अगली पीढ़ी को उनके बारे में बताया जाना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath told DGDE: Names of British soldiers and officers should be removed from roads and buildings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे