राजनाथ सिंह दो अक्टूबर को दक्षिणी नौसैन्य कमान का दौरा करेंगे
By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:08 IST2021-10-01T16:08:34+5:302021-10-01T16:08:34+5:30

राजनाथ सिंह दो अक्टूबर को दक्षिणी नौसैन्य कमान का दौरा करेंगे
कोच्चि, एक अक्टूबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत स्वच्छता गतिविधियों में भाग लेने के लिए दो अक्टूबर को यहां दक्षिणी नौसैन्य कमान (एसएनसी) का दौरा करेंगे।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सिंह शुक्रवार को केरल पहुंचेंगे और वेंदुरुथी चैनल में नौसेना की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लेंगे तथा रक्षा बलों के परिवारों से बातचीत करेंगे। एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसएनसी में कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप के लिए रवाना होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।