रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे ताशकंद में एससीओ बैठक में देश का प्रतिनिधित्व, 2017 में भारत बना था इसका सदस्य

By भाषा | Updated: October 31, 2019 17:07 IST2019-10-31T17:07:11+5:302019-10-31T17:07:11+5:30

वर्ष 2017 में एससीओ में भारत के सदस्य बनने के बाद सीएचजी की यह तीसरी बैठक होगी। सीएचजी की पिछले दो बैठक 2017 में रूस के सोची और पिछले वर्ष ताजिकिस्तान के दुशान्बे में हुई थी।

Rajnath Singh to represent India at SCO meeting in Tashkent | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे ताशकंद में एससीओ बैठक में देश का प्रतिनिधित्व, 2017 में भारत बना था इसका सदस्य

राजनाथ सिंह करेंगे ताशकंद में एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व (फाइल फोटो)

Highlights1 से 2 नवंबर के बीच ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन में राजनाथ सिंह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व2017 में एससीओ में भारत के सदस्य बनने के बाद सीएचजी की यह तीसरी बैठक होगी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ताशकंद में शुक्रवार से शुरू होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों (सीएचजी) की परिषद की दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'राजनाथ सिंह 1-2 नवम्बर को ताशकंद में आयोजित होने वाली एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।' 

वर्ष 2017 में एससीओ में भारत के सदस्य बनने के बाद सीएचजी की यह तीसरी बैठक होगी। सीएचजी की पिछले दो बैठक 2017 में रूस के सोची और पिछले वर्ष ताजिकिस्तान के दुशान्बे में हुई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत क्षेत्र में विभिन्न एससीओ सहयोग गतिविधियों/ संवाद तंत्र में शामिल है और इसके साथ ही एससीओ संरचना के तहत बहुपक्षीय सहयोग को और विकसित करने के लिए भी प्रयासरत है।' 

मंत्रालय ने कहा कि ताशकंद में होने वाली बैठक में भाग लेने वाले नेताओं के एससीओ क्षेत्र में बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग और आर्थिक विकास को लेकर होने वाली चर्चाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की उम्मीद है। सिंह एससीओ बैठक के इतर द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे। एससीओ का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को बनाये रखना है। भारत और पाकिस्तान 2017 में एससीओ के पूर्ण सदस्य बने थे।

Web Title: Rajnath Singh to represent India at SCO meeting in Tashkent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे