चाइल्ड पोर्नोग्राफी और साइबर क्राइम पर सरकार कसेगी नकेल: राजनाथ सिंह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 18, 2018 20:39 IST2018-06-18T20:39:35+5:302018-06-18T20:39:35+5:30

इस समीक्षा बैठक में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर , गृह सचिव राजीब गाबा और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 

rajnath singh said home ministry is concerned on child pornography and cyber crime | चाइल्ड पोर्नोग्राफी और साइबर क्राइम पर सरकार कसेगी नकेल: राजनाथ सिंह

चाइल्ड पोर्नोग्राफी और साइबर क्राइम पर सरकार कसेगी नकेल: राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली , 18 जून (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बाल पोर्नोग्राफी और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों के प्रसार के लिए इंटरनेट का बढ़ता दुरुपयोग चिंता का विषय है। उन्होंने अधिकारियों को ऑनलाइन साइबर अपराध सूचना पोर्टल शुरू करने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। 

अपने मंत्रालय की समीक्षा बैठक में सिंह ने साइबर जगत में हो रहे अपराधों की नई चुनौतियों के प्रति भी चेताया और साइबर सुरक्षा में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। 

गैरकानूनी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के “दुरुपयोग” पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमताओं को मजबूत किया जाना चाहिए ताकि इन चुनौतियों से निपटा जा सके। 

फोन कॉल के जरिए जालसाजों द्वारा भोली - भाली जनता के साथ की जाने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की जांच के लिए सिंह ने लोगों में जागरुकता बढ़ाने और संस्थागत ढांचा मजबूत करने पर जोर दिया। 

प्रस्तावित ऑनलाइन साइबर अपराध सूचना पोर्टल पर उन्होंने कहा कि इससे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभावित लोगों को शिकायत दर्ज कराने की सहूलियत मिलेगी जिसकी जांच संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियां करेंगी और इस तरह की सामग्री को हटाने के लिए कदम उठाएगी। 

इस समीक्षा बैठक में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर , गृह सचिव राजीब गाबा और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: rajnath singh said home ministry is concerned on child pornography and cyber crime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे