राजनाथ सिंह ने इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री के साथ बातचीत में सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जाहिर की

By भाषा | Updated: January 21, 2021 23:54 IST2021-01-21T23:54:50+5:302021-01-21T23:54:50+5:30

Rajnath Singh made a commitment to increase cooperation in talks with the Defense Minister of Indonesia | राजनाथ सिंह ने इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री के साथ बातचीत में सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जाहिर की

राजनाथ सिंह ने इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री के साथ बातचीत में सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जाहिर की

नयी दिल्ली, 21 जनवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने इंडोनेशियाई समकक्ष जनरल प्राबोवो सुबियांतो के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया तथा कानून के शासन पर आधारित मुक्त समुद्री व्यवस्था की आवश्यकता को रेखांकित किया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान द्विपक्षीय समग्र रणनीतिक साझेदारी के तहत सिंह और जनरल सुबियांतो ने दोनों देशों की सशस्त्र सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जाहिर की।

मंत्रालय ने कहा, “दोनों मंत्रियों ने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया और कानून के शासन पर आधारित मुक्त समुद्री व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया।”

हिंद महासागर और भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीनी सेना के बढ़ते प्रभाव पर कई देशों ने पहले भी चिंता जताई है।

सिंह ने इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री के साथ हुई बातचीत को सार्थक और सारभूत करार दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, “आज इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री जनरल प्राबोवो सुबियांतो के साथ बात की। हमने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर सार्थक चर्चा की।”

उन्होंने कहा, “समग्र रणनीतिक साझेदारी के तहत इंडोनेशिया के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh made a commitment to increase cooperation in talks with the Defense Minister of Indonesia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे