कारगिल युद्ध के 20 पूरा होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (14 जुलाई) को दिल्ली के इंडिया गेट के पास स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल से विजय मशाल जलाई। यह मशाल 11 कस्बों और शहरों से होकर गुजरेगा, जो द्रास तक जाएगा। बता दें कि कारगिल के द्रास में 'कारगिल वॉर मेमोरियल' पर वीरों की याद में एक मशाल जल रही है।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक 11 कस्बों और शहरों से होकर जाने वाला 'विजय मशाल' द्रास के 'कारगिल वॉर मेमोरियल' पर पहले से ही जल रहे मशाल के साथ रख दिया जाएगा। इस मौके पर सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद थे।