राजनाथ सिंह ने सिक्किम में पर्वतारोहण अभियानों की सराहना की

By भाषा | Updated: August 17, 2021 20:03 IST2021-08-17T20:03:01+5:302021-08-17T20:03:01+5:30

Rajnath Singh lauds mountaineering expeditions in Sikkim | राजनाथ सिंह ने सिक्किम में पर्वतारोहण अभियानों की सराहना की

राजनाथ सिंह ने सिक्किम में पर्वतारोहण अभियानों की सराहना की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिक्किम में हिमालय की चार छोटी चोटियों पर चढ़ाई करने वाले पर्वतारोहियों के एक समूह की मंगलवार को सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियों से युवाओं के भीतर देशभक्ति का संचार होगा। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “सिंह ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग द्वारा आयोजित पर्वतारोहण अभियान को हरी झंडी दिखाई।” बयान में कहा गया, “इस अभियान के तहत ग्रुप कैप्टन जय किशन के नेतृत्व में माउंट रहेनोक, माउंट फ्रे, माउंट बी सी रॉय और माउंट पालुंग पर 125 पर्वतारोहियों ने चढ़ाई की।” समुद्र तल से 16,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित माउंट रहेनोक के ऊपर 7,500 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाला 75 किलोग्राम का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बयान के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज जिस बिंदु पर फहराया गया उसका नाम सिक्किम के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्रिलोचन पोखरेल के नाम पर रखा गया जिन्हें गांधी पोखरेल के नाम से जाना जाता था। बयान में कहा गया कि इस उपलब्धि को ‘एशियन बुक ऑफ रिकार्ड्स’ और ‘इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में किसी पर्वत चोटी के ऊपर फहराए गए सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज के रूप में दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh lauds mountaineering expeditions in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे