राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख के उपराज्यपालों के साथ बैठकें की

By भाषा | Updated: June 20, 2021 19:47 IST2021-06-20T19:47:54+5:302021-06-20T19:47:54+5:30

Rajnath Singh holds meetings with Lt Governors of J&K, Ladakh | राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख के उपराज्यपालों के साथ बैठकें की

राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख के उपराज्यपालों के साथ बैठकें की

नयी दिल्ली, 20 जून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपालों के साथ अलग-अलग बैठकें की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति से रक्षा मंत्री को अवगत कराया।

जानकारों के मुताबिक लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर की राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान केंद्र शासित प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, ‘‘जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।’’

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘‘लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh holds meetings with Lt Governors of J&K, Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे