राजनाथ पुणे की यात्रा के दैरान स्टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रख सकते हैं

By भाषा | Updated: August 20, 2021 19:12 IST2021-08-20T19:12:08+5:302021-08-20T19:12:08+5:30

Rajnath may name stadium after Neeraj Chopra during his visit to Pune | राजनाथ पुणे की यात्रा के दैरान स्टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रख सकते हैं

राजनाथ पुणे की यात्रा के दैरान स्टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रख सकते हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को पुणे के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (डीआईएटी) और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) आयेंगे और ऐसी संभावना है कि वह सेना के एक सुविधा केंद्र का नाम ओलंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर रख सकते हैं। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऐसी संभावना है कि आर्मी स्पेार्ट्स इंस्टीट्यूट की यात्रा के दौरान सिंह परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट’ रख सकते हैं। सेना में नायक सूबेदार चोपड़ा ने हाल में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्णपदक जीता और उन्होंने इसी एएसआई में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। विज्ञप्ति के अनुसार एएसआई की यात्रा के दौरान सिंह सशस्त्र बलों से जुड़े 16 ओलंपियन का अभिनंदन करेंगे तथा इस प्रतिष्ठित संस्थान में सैनिकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। डीआईएटी में सिंह संस्थान की महासभा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, एमटेक एवं पीएचडी के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे एवं परिसर में एक नये भवन का उद्घाटन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath may name stadium after Neeraj Chopra during his visit to Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे