Viral Video: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्लेन में कई सांसदों ने किया सफर, जानें सबकुछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2021 12:04 IST2021-07-18T11:51:24+5:302021-07-18T12:04:44+5:30

राजीव प्रताप रूडी का प्लेन मे एक और वीडियो वायरल
बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिन पहले रूडी जिस हवाई जहाज की कमान संभाले हुए थे उसकी यात्रा डीएमके सांसद दयानिधि मारन कर रहे थे. इस बार रूडी के जहाज में संसद की पर्यटन और नागरिक उड्डयन समिति के सदस्यों ने यात्रा की. बताते चलें कि सांसद राजीव प्रताप रूडी कमर्शियल पायलट लाइसेंस होल्डर हैं, रूडी Airbus 320-321 उड़ाने में माहिर हैं.
अपने ट्विटर हैंडल से साझा किए वीडियो में रूडी फ्लाइट को ऐतिहासिक और विशेष बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'बालमन के साथ निश्छल और वात्सल्य भाव का अलौकिक अनुभव, संसदीय समिति की यात्रा के दौरान सांसद मनोज तिवारी की छह माह की बेटी सांविका के साथ हवाई यात्रा का संस्मरण.'
बालमन के साथ निश्छल और वात्सल्य भाव का अलौकिक अनुभव...
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) July 16, 2021
संसदीय समिति की यात्रा के दौरान सांसद श्री @ManojTiwariMP की छह माह की बेटी सांविका के साथ हवाई यात्रा का संस्मरण@IndiGo6E@BJP4Delhi@BJP4Bihar@BJP4Chaprapic.twitter.com/r06rXZ6aKK
वीडियो में उन्होंने कहा कि, "भारतीय संसद के इतिहास में शायद ये पहली बार हो रहा हैं कि एक सांसद, संसद की पर्यटन और नागरिक उड्डयन समिति के सदस्यों का पायलट बना हो" उन्होंने कहा कि विमान में समिति अध्यक्ष वेंकटेश, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई सांसद मौजूद हैं. इसके साथ ही वह प्लेन के कैप्टन और क्रू मेंबर का भी परिचय कराते दिखे. इसके अलावा विडियो में उन्होंने कहा कि प्लेन में उन सबके साथ छह महीने की सबसे कम उम्र की यात्री भी सफर कर रही है. जिसके लिए लोगों ने तालियां भी बजाई.
हाल में ही इंडिगो ने बिहार में दरभंगा के लिए पहली सेवा शुरू की, जिसे राजीव खुद उड़ाकर दरभंगा पहुंचे थे.