सुब्रमण्‍यम स्‍वामी को है राजीव गांधी हत्‍याकांड में 'सुपारी किलिंग' का शक, जांच की उठाई मांग

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 12, 2018 14:02 IST2018-03-12T14:02:42+5:302018-03-12T14:02:42+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि क्या राजीव गांधी उनकी (राहुल गांधी) की प्रापर्टी हैं, वह देश के प्रधानमंत्री थे, इसलिए उनकी हत्या हुई है।

Rajiv Gandhi assassination subramanian swamy suspects supari killing and he demands probe | सुब्रमण्‍यम स्‍वामी को है राजीव गांधी हत्‍याकांड में 'सुपारी किलिंग' का शक, जांच की उठाई मांग

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी को है राजीव गांधी हत्‍याकांड में 'सुपारी किलिंग' का शक, जांच की उठाई मांग

नई दिल्ली, 12 मार्चः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा है। दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में सिंगापुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर स्वामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि उन्हें राजीव गांधी की हत्याकांड में 'सुपारी किलिंग' का शक है। इसकी जांच होनी चाहिए।


उन्होंने कहा 'क्या राजीव गांधी उनकी (राहुल गांधी) की प्रापर्टी हैं, वह देश के प्रधानमंत्री थे, इसलिए उनकी हत्या हुई है। इन्होंने देश के प्रधानमंत्री की नीति पर एतराज कर के उसकी जान ली तो आगे कौन हिम्मत करेगा सही नीति लेने के लिए।'



उन्होंने कहा 'ऐसे मौके पर जब सुप्रीम कोर्ट इस पर विचार कर रहा है और भारत सरकार ने सख्त बयान दिया है, उस समय यह कहना, तुम्हारा कोई समझौता है लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के साथ, हो सकता है राजीव गांधी की हत्या में सुपारी था। इस पर जांच होनी चाहिए।' 


उन्होंने कहा 'ऐसे मौके पर वहां प्रियंका (जेल में) वहां चली जाती हैं। अब दोषी के सिर्फ रिश्तेदार मिल सकते हैं। ये कौन से रिश्तेदार हैं? सोनिया गांधी ने नलिनी की लड़की की इंग्लैंड में पढ़ाई का सारा खर्च उठाया। ये सारी करुणा क्यों दिखाई।'


स्वामी ने कहा 'सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी को मृत्युदंड दिया था, इन्होंने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी कि उसे आजीवन कारावास देना चाहिए। उनके बयान से सारे परिवार पर संदेह आया है। राजीव गांधी की हत्या से सबसे ज्यादा फायदा सोनिया गांधी को हुआ था।'


गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सिंगापुर में पिछले दिनों कहा था कि उन्होंने और उनकी बहन प्रियंका ने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है क्योंकि लोगों से नफरत कर पाना बहुत कठिन है। इस हत्या ने उन्हें कई सालों तक दुख पहुंचाया। 

Web Title: Rajiv Gandhi assassination subramanian swamy suspects supari killing and he demands probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे