रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी का गठन करने से किया इनकार

By भाषा | Published: December 29, 2020 04:13 PM2020-12-29T16:13:24+5:302020-12-29T16:13:24+5:30

Rajinikanth refused to form a political party | रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी का गठन करने से किया इनकार

रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी का गठन करने से किया इनकार

चेन्नई, 29 दिसम्बर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए कहा कि वह अब राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं करेंगे।

रजनीकांत को रक्तचाप संबंधी परेशानी का इलाज कराने के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

अभिनेता ने नियत समय में ‘‘मानसिक और आर्थिक’’ समस्याओं के कारण उनके संभावित राजनीतिक सफर में उनका साथ देने वालों को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

अभिनेता (70) ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए काफी खेद हो रहा है कि मैं राजनीतिक पार्टी बनाकर राजनीति में आने में असमर्थ हूं। मुझे ही पता है कि यह घोषणा करने में कितना दर्द हो रहा है।’’

रजनीकांत ने कुछ महीने पहले ही जनवरी 2021 में राजनीतिक पार्टी का गठन करने और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि वह हालांकि चुनावी राजनीति में आए बिना, जैसे संभव होगा वैसे लोगों की सेवा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajinikanth refused to form a political party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे