सुपरस्टार रजनीकांत ने किया ऐलान, नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

By स्वाति सिंह | Updated: February 17, 2019 12:19 IST2019-02-17T12:19:29+5:302019-02-17T12:19:29+5:30

31 दिसंबर, 2017 को सुपरस्टार रजनीकांत ने रानीतिक पार्टी बनाने की घोषणा थी। इसके बाद से ही तमिलनाडु में उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। 

Rajinikanth in a statement has stated that his party or he will not be contesting in the Lok Sabha elections 2019 | सुपरस्टार रजनीकांत ने किया ऐलान, नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

सुपरस्टार रजनीकांत ने किया ऐलान, नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

तमिलनाडु सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को कहा कि किसी भी पार्टी के अभियान के लिए उनके पार्टी चिन्ह की फोटो या झंडे का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है।


रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले अपना संगठन ‘रजनी मक्कल मंड्रम’ गठित किया है।

अभिनेता ने तमिलनाडु की आवाम से कहा है कि वह उस पार्टी को अपना वोट दें जो उनके (लोगों के) हिसाब से राज्य में जल संकट का स्थायी हल निकाल सकती है।

रजनीकांत ने कहा, ‘‘ मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं और कोई भी राजनीतिक प्रचार के मकसद से मेरी तस्वीर या संगठन का झंडा इस्तेमाल नहीं करें।’’ 

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘ रजीनी मक्कल मंड्रम आगामी संसदीय चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रही है।’’ 

राजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में आने का ऐलान किया था।

उन्होंने अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा था कि उनकी गठित होने वाली पार्टी राज्य विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में अगला विधानसभा चुनाव 2021 में होना है।
 

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: Superstar Rajinikanth has announced that his party will not contest the Lok Sabha elections 2019 . At the same time, Rajinikanth also mentioned that his photo or party symbol should strictly not be used for the campaign of any party.


Web Title: Rajinikanth in a statement has stated that his party or he will not be contesting in the Lok Sabha elections 2019