राजीव आहूजा ने आईआईटी रोपड़ के नए निदेशक का पदभार संभाला
By भाषा | Updated: April 2, 2021 23:33 IST2021-04-02T23:33:39+5:302021-04-02T23:33:39+5:30

राजीव आहूजा ने आईआईटी रोपड़ के नए निदेशक का पदभार संभाला
रूपनगर (पंजाब), दो अप्रैल राजीव आहूजा ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रोपड़ के नए निदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया, आहूजा ने आईआईटी रोपड़ के कार्यवाहक निदेशक पी के रैना से कार्यभार संभाला।
संस्थान में निदेशक का कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है।
पिछले निदेशक सरित के दास का कार्यकाल पूरा हो गया था।
बयान के अनुसार, आहूजा स्वीडन के उप्पसाला विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
वह स्वीडन में सबसे नामी शोधकर्ताओं में से एक हैं।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने 1992 में आईआईटी रुड़की से पीएचडी की और उसी साल उप्पसाला विश्वविद्यालय से जुड़ गए। वह उप्पसाला विश्वविद्यालय में 1996 में सहायक प्रोफेसर, 2002 में एसोसिएट प्रोफेसर और 2007 में प्रोफेसर बने।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।