राजस्थान: RSS की सभा के दौरान दो गुटों में झड़प, पार्क में संघ और मुस्लिम समुदाय का चल रहा था कार्यक्रम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2019 19:23 IST2019-07-12T19:23:00+5:302019-07-12T19:23:00+5:30

बूंदी के तहसीलदार ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि एक ही वक्त पर बूंदी के पार्क में संघ की शाखा और मुस्लिम समुदाय का कोई कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच विवाद शुरू हो गया है।

Rajasthan:Clash erupted between two groups during an ongoing session at RSS shakha in Bundi | राजस्थान: RSS की सभा के दौरान दो गुटों में झड़प, पार्क में संघ और मुस्लिम समुदाय का चल रहा था कार्यक्रम

राजस्थान: RSS की सभा के दौरान दो गुटों में झड़प, पार्क में संघ और मुस्लिम समुदाय का चल रहा था कार्यक्रम

Highlightsफिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है। घटना बुधवार की है। दो पक्षों में झड़प की बात विधानसभा में उठी थी।

राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सभा में दो गुटों में झड़प हो गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग हाथापाई करते दिख रहे हैं। इस मामले पर बुंदी के तहसीलदार बीएस राठोड़ ने कहा कि आरएसएस की शाखा के दौरान ही पास के ही पार्क में मुस्लिमों का एक कार्यक्रम चल रहा था। हालांकि फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है। घटना बुधवार की है। दो पक्षों में झड़प की बात विधानसभा में उठी थी।

बूंदी के नवसागर पार्क में नियमित तौर पर संघ की शाखा लगती है। शाखा के वक्त पार्क में अन्य समुदाय के लोग भी पहुंचे। किसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में हाथों में डंडा लिए लोग पहुंच गए और शाखा में शामिल युवकों पर हमला बोल दिया। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं।

बूंदी के तहसीलदार ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि एक ही वक्त पर बूंदी के पार्क में संघ की शाखा और मुस्लिम समुदाय का कोई कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच विवाद शुरू हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में इस बात का पता लगाएगा कि हालांकि गलती किसकी है। फिलहाल हालात काबू में हैं। 

Web Title: Rajasthan:Clash erupted between two groups during an ongoing session at RSS shakha in Bundi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे