राजस्थान : 25,666 निर्माण श्रमिकों का सत्यापन

By भाषा | Updated: August 18, 2021 21:26 IST2021-08-18T21:26:07+5:302021-08-18T21:26:07+5:30

Rajasthan: Verification of 25,666 construction workers | राजस्थान : 25,666 निर्माण श्रमिकों का सत्यापन

राजस्थान : 25,666 निर्माण श्रमिकों का सत्यापन

राजस्थान के श्रम विभाग ने निर्माण मजदूरों के पंजीकरण के लिए 15 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाये गये विशेष अभियान में ऐसे 25,666 श्रमिकों का सत्यापन किया है। श्रम सचिव नीरज के पवन ने बताया कि राज्य स्तरीय पंजीयन अभियान के अंतर्गत पंजीयन दलों ने 1726 निर्माण स्थलों आदि का द्वारा दौरा कर 46689 निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं संबंधी जानकारी दी गयी। अभियान के दौरान 25,666 सनिर्माण श्रमिकों का सत्यापन किया गया। पवन ने बताया कि राज्य स्तरीय पंजीयन अभियान के अंतर्गत प्रदेश के ब्यावर सहित 33 जिलों का पंजीयन दल द्वारा दौरा कर निर्माण श्रमिकों की जानकारी जुटायी गयी और उनको पंजीयन संबंधी जानकारी दी गई एवं सत्यापन संबंधी कार्य सम्पादित किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जयपुर जिले में दो हजार 114, अलवर में एक हजार 733 एवं अजमेर में 1667, जोधपुर में 1140 संनिर्माण श्रमिकों का सत्यापन किया गया। इसी प्रकार डूंगरपुर में 1111, भीलवाड़ा में 1174, उदयपुर में 1022, कोटा में 957, हनुमानगढ़ में 914, भरतपुर में 853, टोंक में 836, जालौर में 788, बीकानेर में 754 संनिर्माण श्रमिकों का सत्यापन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Verification of 25,666 construction workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे