राजस्थान: फिल्म 'छपाक' को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया प्रश्नकाल का बहिष्कार

By धीरेंद्र जैन | Updated: February 12, 2020 05:10 IST2020-02-12T05:10:41+5:302020-02-12T05:10:41+5:30

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि फिल्म को छह माह के लिए प्रदेश में जीएसटी से मुक्त किया गया है। यह सरकार का नीतिगत निर्णय है और इस निर्णय से हुए राजस्व नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया गया है।

Rajasthan: Uproar in the House over the film 'Chhapaak', Opposition boycott question hour | राजस्थान: फिल्म 'छपाक' को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया प्रश्नकाल का बहिष्कार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक शंकरसिंह रावत द्वारा फिल्म छपाक की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जेएनयू से जोड़ने पर विधानसभा अध्यक्ष के टोकने को लेकर नाराज विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया और प्रश्नकाल का बहिष्कार कर विधानसभा के सदन से बाहर चले गए।

जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ने फिल्म छपाक को राजस्थान में करमुक्त करने का मामला उठाया और फिल्म के बारे में सदन को जानकारी देने को कहा।

संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि फिल्म को छह माह के लिए प्रदेश में जीएसटी से मुक्त किया गया है। यह सरकार का नीतिगत निर्णय है और इस निर्णय से हुए राजस्व नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया गया है।

इसी बीच विधायक रावत ने फिल्म की अभिनेत्री दीपिका को जेएनयू से जोड़ते हुए अपनी बात कही तो विधानसभा अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए मूल प्रश्नकर्ता को अभिनेत्री के नाम पर इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करने की बात कही जिससे विधायक गुस्से में हो गए और जोर जोर से बोलने लगे कि उन्हें प्रश्न करने से क्यों रोका जा रहा है।

इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने भी अध्यक्ष के रवैये पर एतराज जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी जिससे हंगामा खड़ा हो गया। विपक्ष के सदस्य विधानसभाध्यक्ष के रवैये के प्रति नाराजगी जताते हुए प्रश्नकाल का बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गए।

विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड ने पत्रकारों को बताया कि अध्यक्ष महोदय से सदन में पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दी जो विधानसभा के नियमों की अवहेलना है। उन्हें इसकी अनुमति देनी चाहिए थी। मूल प्रश्नकर्ता को पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार है, उसे पूरक प्रश्न पूछने ने रोका नहीं जाना चाहिए था।

Web Title: Rajasthan: Uproar in the House over the film 'Chhapaak', Opposition boycott question hour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे