राजस्थान: बेकाबू ट्रोला बोलेरो पर चढ़ा, नवविवाहित युगल सहित 11 की मौत
By धीरेंद्र जैन | Updated: March 15, 2020 07:53 IST2020-03-15T07:53:07+5:302020-03-15T07:53:07+5:30
दुर्घटना में बोलेरा पूरी तरह नष्ट हो गई और इसमें सवार चार पुरुष, छह महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गये।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ इलाके में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे नवविवाहित युगत सहित 11 लोगों की मौत हो गई। सोइंतर के समीप मेगा हाइवे पर बालोतरा से रामदेवरा जा रही एक बोलेरो को पर सामने से आ रहा एक ट्रोला चढ़ गया। दुर्घटना में बोलेरा पूरी तरह नष्ट हो गई और इसमें सवार चार पुरुष, छह महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार मेगा हाइवे पर सोइंतर के गवारिया होटल के पास एक बोलेरो व ट्रोले में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। तेज गति से टकराए दोनों वाहनों से जोरदार धमाका सा हुआ और बोलेरो पर ट्रोले के चढ़ने से वह पूरी तरह नष्ट हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची शेरगढ पुलिस ने क्रेन की सहायता से उन्हें निकाला गया।
हादसे में नवविवाहित युगल सहित 11 जनों की मौत हो गई व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर लाया गया। पुलिस के अनुसार बोलेरो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और सभी बालोतरा से रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बारातियों को लेकर लौट रही पिकअप पलटी, 17 घायल
राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास में देर रात बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 17 लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त इसमें लगभग 20 लोग सवार थे। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रूपवास के समीप जहानुपुर निवासी छीतर सिंह अपने बेटों को यूपी में शादी कर वापस लौट रहे थे। भरतपुर में मध्यरात्रि के वक्त एक चैपहिया वाहन से बचने के प्रयास में तेज गति से चल रही पिकअप पलट गई और इसमें सवार 20 में से 17 बाराती घायल हो गए।
चालक ने बताया कि सामने से आ रही कार की लाइट के कारण आंखे अचानक बंद हो गई और वह पिकअप पर संतुलन खो बैठा और पिकअप पलट गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने निजी वाहनों और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।