राजस्थान: दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 25, 2020 23:03 IST2020-12-25T23:03:47+5:302020-12-25T23:03:47+5:30

राजस्थान: दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की
जयपुर, 25 दिसम्बर जयपुर आयुक्तालय के कोटखावदा थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि महादेवपुरा निवासी रामकिशन (25) और उसकी पत्नी संतोष (23) ने बीती रात कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उन्हें उल्टियां होने लगी। अस्पताल ले जाए जाने पर वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि दो साल पहले उनकी उसकी शादी हुई थी।
उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच उपखंड अधिकारी कर रहे है।
उन्होंने बताया कि दंपत्ति के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।