राजस्थान: व्यापारी के परिवार को उसी के घर में बनाया बंधक, दिया लाखों की लूट को अंजाम
By धीरेंद्र जैन | Updated: June 22, 2019 20:11 IST2019-06-22T20:11:43+5:302019-06-22T20:11:43+5:30
धौलपुर में एक जौहरी के घर देर रात हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोलकर परिवार को बंधक बना लिया और लाखों रुपये के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गये।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
धौलपुर में एक जौहरी के घर देर रात हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोलकर परिवार को बंधक बना लिया और लाखों रुपये के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गये।
जानकारी के अनुसार दिहोली के मुरैना गांव में कुछ बदमाश खिड़की के रास्ते स्वर्ण व्यापारी सुनील वर्मा के घर के अंदर घुसे तथा भीतर सो रहे लोगों को मारपीट कर हथियारों की नोक पर एक कमरे में बंधक बना दिया।
इसके बाद तिजोरी का ताला तोड़कर और अलमारियों को खोलकर लगभग दो लाख की नकदी के साथ लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।