जयपुर/सोलनः राजस्थान के अजमेर और हिमाचल प्रदेश के सोलन में गंभीर सड़क हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं। हिमालच के सोलन में हुए बस हादसे में 2 की मौत हो गई है जबकि 4 घायल हुए हैं। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बस में चालक व परिचालक समेत कुल 7 लोग सवार थे।
उधर, राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अजमेर कोटा राजमार्ग पर लोहरवाड़ा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई।
पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग अजमेर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रियाज खान, रुखसाना, सुरैया परवीन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों का अजमेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।