राजस्थानः एसयूवी की ट्रक से जोरदार टक्कर, 3 की मौत 8 घायल, हिमाचल प्रदेश में भी बस हादसे में 2 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2022 14:46 IST2022-03-26T14:18:50+5:302022-03-26T14:46:53+5:30

राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Rajasthan SUV collided with truck 3 killed 8 injured and 2 killed in bus accident in Himachal Pradesh | राजस्थानः एसयूवी की ट्रक से जोरदार टक्कर, 3 की मौत 8 घायल, हिमाचल प्रदेश में भी बस हादसे में 2 की मौत

राजस्थानः एसयूवी की ट्रक से जोरदार टक्कर, 3 की मौत 8 घायल, हिमाचल प्रदेश में भी बस हादसे में 2 की मौत

Highlights राजस्थान के अजमेर और हिमाचल प्रदेश के सोलन में गंभीर सड़क हादसे की तस्वीरें सामने आई हैंहिमाचल प्रदेश के सोलन में साधुपुल के पास एक बस हादसा हुआ जिसमें 2 की मौत हो गई है अजमेर जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए

जयपुर/सोलनः राजस्थान के अजमेर और हिमाचल प्रदेश के सोलन में गंभीर सड़क हादसे की तस्वीरें सामने आई हैं। हिमालच के सोलन में हुए बस हादसे में 2 की मौत हो गई है जबकि 4 घायल हुए हैं। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बस में चालक व परिचालक समेत कुल 7 लोग सवार थे।

उधर, राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अजमेर कोटा राजमार्ग पर लोहरवाड़ा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग अजमेर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रियाज खान, रुखसाना, सुरैया परवीन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों का अजमेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

 

Web Title: Rajasthan SUV collided with truck 3 killed 8 injured and 2 killed in bus accident in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे