राजस्थान बने देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए डेस्टिनेशन: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2024 19:50 IST2024-11-19T19:29:05+5:302024-11-19T19:50:12+5:30

पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि “ यह हर्ष का विषय है कि राजस्थान को दो अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिष्ठित कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स 2024 प्रदान किया  गया है।

Rajasthan should become a destination for domestic and foreign tourists says Deputy Chief Minister Diya Kumari | राजस्थान बने देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए डेस्टिनेशन: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 

राजस्थान बने देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए डेस्टिनेशन: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 

Highlightsराज्य को 'फेवरेट लीज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया' और 'फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स' पुरस्कार से नवाजा गयाराजस्थान पर्यटन ने जीते दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते

जयपुर: राजस्थानपर्यटन को कॉन्डे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स के दौरान दो प्रतिष्ठित श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया है। राज्य को 'फेवरेट लीज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया' और 'फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स' पुरस्कार ने नवाजा गया है। 'फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स' का अवार्ड राजस्थान को मिला है। जबकि फेवरेट लीज़र डेस्टिनेशन इन इंडिया' का रनरअप अवार्ड उदयपुर को मिला है।

पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि “ यह हर्ष का विषय है कि राजस्थान को दो अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिष्ठित कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स 2024 प्रदान किया  गया है। उन्होंने कहा कि  विभिन्न ट्रैवल मार्ट और प्रदर्शनियों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से वैश्विक स्तर पर राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है। हमारा लक्ष्य राजस्थान में विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ाना है।''

पर्यटन विभाग के सचिव श्री रवि जैन के इन पुरस्कारों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कॉन्डे नेस्ट ट्रैवलर रीडर्स ट्रैवल अवार्ड्स हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क स्थापित करता है। यात्रियों द्वारा चुने गए, ये पुरस्कार दर्शाते हैं कि राजस्थान वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। श्री जैन ने कहा कि राजस्थान पर्यटन को मिलने वाले पुरस्कार, प्रदेश पर्यटन के ध्येय वाक्य पधारो म्हारे देश को चरितार्थ करते हैं।

 बॉक्स-1 जनवरी से सितम्बर तक 

  16817114 देशी व 875940 विदेशी पर्यटकों घूमा जयपुर, जोधपुर व उदयपुर

इस साल जनवरी से लेकर सितम्बर तक जयपुर, जोधपुर व उदयपुर घूमने आने वाले घरेलु पर्यटकों की संख्या एक करोड के पार जा चुकी है। बीते आठ महीने में 16817114 देसी पर्यटक राजस्थान के इन तीन जिलों में पहुंचे। वहीं इन  तीनों जिलों में विदेशी सैलानियों की संख्या आठ  लाख के पार पहुंची, 875940 विदेशी पावणे जयपुर, जोधपुर व उदयपुर पहुंचे। राजस्थान में पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख जिलों जैसे जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान पर्यटन देसी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है। 

इस साल जनवरी से लेकर सितम्बर तक जयपुर जिले में 8869703 घऱेलू पर्यटक आए वही विदेशी मेहमानों की संख्या 413401 रही। जोधपुर जिले को देश से 1786619 सैलानी आए वहीं विदेशी सैलानियों की संख्या 133806 रही। उदयपुर में 6160792 देसी पर्यटकों ने घूमा वहीं यहां आने वाले विदेशी पावणों की संख्या 328733 रही।

जयपुर (ग्रामीण)

महीनाघरलू पर्यटकों की संख्याविदेशी पर्यटकों की संख्या
जनवरी243500454
फरवरी223000431
मार्च271500345
अप्रैल9230000
मई 10700053
जून1300040
जुलाई28150036
अगस्त19600050
सितम्बर20200017

जयपुर (शहर)

महीनाघरलू पर्यटकों की संख्याविदेशी पर्यटकों की संख्या
जनवरी99706670691
फरवरी82028196489
मार्च113241782657
अप्रैल59976439835
मई 39949918533
जून39949911779
जुलाई68439522148
अगस्त64747234347
सितम्बर61947435496

Web Title: Rajasthan should become a destination for domestic and foreign tourists says Deputy Chief Minister Diya Kumari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे