राजस्थान ने पंजाब को रेमडेसीविर के 10 हजार इजेक्शन भेजे

By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:21 IST2021-03-22T20:21:56+5:302021-03-22T20:21:56+5:30

Rajasthan sent 10 thousand ejections of Remedesivir to Punjab | राजस्थान ने पंजाब को रेमडेसीविर के 10 हजार इजेक्शन भेजे

राजस्थान ने पंजाब को रेमडेसीविर के 10 हजार इजेक्शन भेजे

जयपुर, 22 मार्च राजस्थान सरकार ने जीवनरक्षक रेमडेसीविर इंजेक्शन की 10 हजार खुराक की खेप पड़ोसी पंजाब राज्य को भेजी है। यह खेप निशुल्क दी गयी है।

राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को अपने राजकीय आवास से इस खेप को पंजाब के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह जीवनरक्षक इंजेक्शन पंजाब को निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी 'लहर' के कारण देश के अन्य राज्यों की तरह पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसलिए राजस्थान सरकार की ओर से पंजाब को जीवनरक्षक रेमडेसीविर इंजेक्शन की निःशुल्क आपूर्ति की गई है। इसकी कीमत 2.12 करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्होंने कहा कि इस इजेक्शन की खरीद आरएमएससीएल ने की थी। इस समय राजस्थान में रेमडेसीविर इंजेक्शन की 52 हजार से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। इसमें से 10 हजार खुराक की आपूर्ति पंजाब को की जा रही है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि जिन पड़ोसी राज्यों की नमूनों की जांच क्षमता अभी भी कम है राजस्थान ने रोज उनके पांच हजार नमूनों के जांच की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजस्थान ने प्रतिदिन करीब 70 हजार कोरोना टेस्ट करने की क्षमता विकसित कर ली है।

इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सरकार ने एक बार फिर कांटेक्ट ट्रेसिंग जैसे कदम उठाए हैं। उन्होंने जनता से भी पहले की तरह सहयोग की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan sent 10 thousand ejections of Remedesivir to Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे