राजस्थान: वसुंधरा सरकार से नाराज वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी का बीजेपी से इस्तीफा, नई पार्टी का ऐलान

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: June 25, 2018 19:57 IST2018-06-25T19:49:10+5:302018-06-25T19:57:36+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राजस्थान इकाई के वरिष्ठ नेता, विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हांलाकि उन्होंने कहा कि वे आरएसएस के साथ जुड़े रहेंगे।

Rajasthan: Senior leader Ghanshyam Tiwari resigns from BJP, increased problems of CM Vasundhara and Amit Shah | राजस्थान: वसुंधरा सरकार से नाराज वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी का बीजेपी से इस्तीफा, नई पार्टी का ऐलान

राजस्थान: वसुंधरा सरकार से नाराज वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी का बीजेपी से इस्तीफा, नई पार्टी का ऐलान

जयपुर, 25 जून। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राजस्थान इकाई के वरिष्ठ नेता, विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हांलाकि उन्होंने कहा कि वे आरएसएस के साथ जुड़े रहेंगे। वसुंधरा सरकार के काम करने के तौर तरीकों से नाराज चल रहे  घनश्याम ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को एक लिखते हुए उन्होंने अपने इस फैसले के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और केंद्रीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है। 

यह भी पढ़ें: BJP के लिए 'खतरे की घंटी' हैं MLA घनश्याम तिवाड़ी, विधानसभा चुनाव से पहले बन सकते हैं बड़ा सिर दर्द

बीजेपी से इस्तीफा देने का बाद दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी ने खुद की भारत वाहिनी पार्टी गठित करते हुए कहा है कि वह कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के दिग्गज नेताओं को इसमें शामिल करेंगे। उन्होंने सांगानेर से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के करीब 15 विधायक उनके संपर्क में हैं। उनकी पार्टी राज्य में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 



तिवाड़ी ने कहा कि पिछले चार सालों में राजस्थान में अराजकता और उथलपुथल और राज्य में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल रहा है। छह बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके तिवाड़ी बीते कई सालों से आरएसएस के साथ जुड़े रहे हैं। इससे पहले वह मुख्यमंत्री के खिलाफ खुलकर बोलते रहे थे, जिसके लिए पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार के विधेयक पर ‘जब तक काला, तब तक ताला’

इस बीच बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि पार्टी को तिवाड़ी के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, "कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी, क्योंकि उनका राजनीतिक करियर समाप्त होने वाला है।" बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि बीजेपी एक वृक्ष की तरह है। अगर एक फल शाखा से गिरता भी है तो पेड़ को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन फल और पत्तों को पेड़ से अलग होने पर प्रभाव पड़ेगा।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Rajasthan: Senior leader Ghanshyam Tiwari resigns from BJP, increased problems of CM Vasundhara and Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे