राजस्थान में संक्रमण के रिकार्ड 4401 नये मामले, गहलोत ने चिंता जताई

By भाषा | Published: April 10, 2021 10:47 PM2021-04-10T22:47:26+5:302021-04-10T22:47:26+5:30

Rajasthan records 4401 new cases of infection, Gehlot expresses concern | राजस्थान में संक्रमण के रिकार्ड 4401 नये मामले, गहलोत ने चिंता जताई

राजस्थान में संक्रमण के रिकार्ड 4401 नये मामले, गहलोत ने चिंता जताई

जयपुर, 10 अप्रैल राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 4401 नये मामले आने पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर लोगों से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘हम सबके लिए यह चिंता का विषय होना चाहिए कि आज राज्य में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 4401 मामले सामने आए हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की इस नई लहर में यह तथ्य सामने आया है कि कई बार संक्रमित व्यक्ति का आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आता है जबकि असल में व्यक्ति कोविड पॉजिटिव होता है। इसलिए यदि खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखें और आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आए तो डॉक्टर की सलाह लेकर डी-डाइमर टेस्ट व सीटी स्कैन भी करवाएं।’’

विशेषज्ञों के हवाले से गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहली लहर से अधिक खतरनाक है।

गहलोत ने कहा, ‘‘संक्रमण की इस गंभीरता को आम लोग अभी भी नहीं समझ रहे हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि मास्क लगाएं सामाजिक दूरी का पालन करें और हाथ साफ करते रहें क्योंकि बचाव का यह कारगर उपाय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan records 4401 new cases of infection, Gehlot expresses concern

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे