राजस्थान: राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में बारिश
By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:54 IST2021-10-02T20:54:36+5:302021-10-02T20:54:36+5:30

राजस्थान: राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में बारिश
जयपुर, दो अक्तूबर राजस्थान में बीते चौबीस घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश झुंझुनू के उदयपुरवाटी में हुई।
विभाग ने बताया कि इसके अलावा राजसमंद के रेलमगरा में छह सेंटीमीट, मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर) व साहड़ा (भीलवाड़ा) में चार चार सेंटीमीटर बारिश हुई।
केंद्र ने बताया कि राजधानी जयपुर में इस दौरान 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर के अनेक इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं और ढेर के बालाजी इलाके में एक सिटी बस बारिश के पानी में फंस गई जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।