राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी और महिला कांस्टेबल नैतिक कदाचार मामले में निलंबित
By भाषा | Updated: September 9, 2021 00:31 IST2021-09-09T00:31:47+5:302021-09-09T00:31:47+5:30

राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी और महिला कांस्टेबल नैतिक कदाचार मामले में निलंबित
जयपुर, आठ सितंबर राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के एक अधिकारी और एक महिला कांस्टेबल को बुधवार को कथित नैतिक कदाचार मामले में निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अजमेर के एक क्षेत्राधिकारी और जयपुर में तैनात एक महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ नैतिक कदाचार की एक शिकायत थी जिस पर एक जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।