कोटा (राजस्थान), सात दिसंबर जिला पुलिस ने छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में त्वरित जांच करते हुए 72 घंटों के भीतर 19 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ‘त्वरित जांच योजना’ के तहत बलात्कार मामले की जांच की गई और पुलिस ने सोमवार शाम आरोपी बंटी के खिलाफ 80 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।
त्वरित जांच के तहत पुलिस ने आरोपी को घटना की शिकायत के छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। त्वरित जांच जारी रखते हुए पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराई, मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया और 21 गवाहों के बयान लेने के बाद सोमवार की शाम 80 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस ने यह सब कुछ 72 घंटों के भीतर किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बंटी घर में अकेली बच्ची को देख उसे बहला-फुसला कर अपने साथ एक निर्माणाधीन इमारत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
बच्ची को उसकी एक रिश्तेदार ने बचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।