राजस्थान पंचायत चुनाव: 707 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को होगा मतदान, चुनाव कार्यक्रम घोषित

By धीरेंद्र जैन | Published: March 1, 2020 06:18 AM2020-03-01T06:18:31+5:302020-03-01T06:18:31+5:30

उपसरपंच का चुनाव 16 मार्च को होगा। सरपंच का चुनाव ईवीएम और पंचों के चुनाव मतपत्रों से कराए जाएंगे। मतगणना शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।

Rajasthan Panchayat election: 707 gram panchayats will be voted on March 15, election know schedule | राजस्थान पंचायत चुनाव: 707 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को होगा मतदान, चुनाव कार्यक्रम घोषित

पंचायत चुनाव

Highlightsराज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिला कलक्टरों को चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। मतगणना शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।

राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने गत माह हुए पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सील बंदकर अभिरक्षा में रखे गये नामांकनों वाली 1109 पंचायतों में से 707 पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इन ग्राम पंचायतों में आगामी 15 मार्च को मतदान होगा। 

उपसरपंच का चुनाव 16 मार्च को होगा। सरपंच का चुनाव ईवीएम और पंचों के चुनाव मतपत्रों से कराए जाएंगे। मतगणना शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिला कलक्टरों को चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह पुरोहित ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला कलक्टरों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। इति-धीरेन्द्र जैन

Web Title: Rajasthan Panchayat election: 707 gram panchayats will be voted on March 15, election know schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे