राजस्थान : शादी का विरोध होने पर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: October 10, 2021 23:03 IST2021-10-10T23:03:33+5:302021-10-10T23:03:33+5:30

Rajasthan: Lover couple commits suicide after protest against marriage | राजस्थान : शादी का विरोध होने पर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

राजस्थान : शादी का विरोध होने पर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

कोटा (राजस्थान), 10 अक्टूबर राजस्थान के बूंदी जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जातिगत कारणों की वजह से अपनी शादी के विरोध से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना यहां के हिंडोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में शनिवार रात को हुई।

पुलिस के मुताबिक, देवराज मीणा (24) और प्रियंका मीणा (20) के शव एक पेड़ से लटके मिले थे।

महिला का शव पेड़ के नीचे एक कुएं से बरामद किया गया था, संभवत: पेड़ की शाखा के टूटने के कारण शव कुंए के पास मिला।

हिंडोली थाने के प्रभारी मुकेश मीणा ने कहा कि दोनों ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उनके परिवारों ने उन्हें एक-दूसरे से शादी करने की अनुमति नहीं दी थी। शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

इस बीच, एक अलग घटना में कोटा के शिवपुरा के 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानी को लेकर शनिवार को खुदकुशी कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Lover couple commits suicide after protest against marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे