राजस्थान विधानसभा का सत्र नौ सितम्बर से शुरू होगा
By भाषा | Updated: August 16, 2021 20:40 IST2021-08-16T20:40:59+5:302021-08-16T20:40:59+5:30

राजस्थान विधानसभा का सत्र नौ सितम्बर से शुरू होगा
राजस्थान विधानसभा का सत्र नौ सितम्बर से शुरू होगा।विधानसभा प्रवक्ता के अनुसार सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी के निर्देशानुसार सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इससे पहले विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 19 मार्च को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।