राजस्थानः बीते 24 घंटे में कोरोना के 16089 केस आए, 121 मौत, कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पॉजिटिव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 27, 2021 20:52 IST2021-04-27T20:50:56+5:302021-04-27T20:52:25+5:30

राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में 16,089 नये और संक्रमित मिले जिसके बाद कुल मामले 5,46,964 हो गए हैं।

Rajasthan last 24 hours 16089 cases of Corona 121 deaths Congress state president Govind Singh Dotasara positive | राजस्थानः बीते 24 घंटे में कोरोना के 16089 केस आए, 121 मौत, कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पॉजिटिव

राजस्थानः बीते 24 घंटे में कोरोना के 16089 केस आए, 121 मौत, कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पॉजिटिव

Highlightsराज्‍य में अभी 1,55,182 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज उपाचाराधीन हैं। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक 3806 लोगों की जान जा चुकी है। बीते चौबीस घंटे में राज्य में 7426 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं।

जयपुरः राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 16,089 नए मामले आये जबकि 121 और मरीजों की मौत दर्ज की गई।

राज्‍य में अभी 1,55,182 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज उपाचाराधीन हैं। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक 3806 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,089 नये और संक्रमित मिले जिसके बाद कुल मामले 5,46,964 हो गए हैं। नए संक्रमितों में कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हैं।

डोटासरा ने ट्वीट कर बताया, “शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही पृथक कर लिया है। विगत कुछ दिनों में सम्पर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।” विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में 7426 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं। बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 14 मरीजों की मौत हुई है।

उत्तराखंड में फिर रिकॉर्ड 5703 मामले, 96 मौतें

उत्तराखंड में मंगलवार को रिकॉर्ड 5703 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि महामारी के कारण 96 मरीजों की मौत हो गई। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,62,562 हो गए।

सर्वाधिक 2218 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर जिले में 397, उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214, टिहरी में 204, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 132 और पिथौरागढ़ में 98 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में रिकॉर्ड 96 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2309 हो गया । प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 43032 हैं जबकि 1,13,736 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Web Title: Rajasthan last 24 hours 16089 cases of Corona 121 deaths Congress state president Govind Singh Dotasara positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे