Rajasthan Ki Taja Khabar: ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आया अधिकारियों का संगठन ‘रेगर ऑफिसर्स क्लब’
By भाषा | Updated: April 22, 2020 14:53 IST2020-04-22T14:53:45+5:302020-04-22T14:53:45+5:30
‘रेगर ऑफिसर्स क्लब’ के अध्यक्ष जय नारायण शेर ने बताया कि गिरधारीपुरा, सिरसी, जगतपुरा, झोटवाड़ा, अंबेडकरनगर और जयपुर के बाहरी इलाकों में जरूरतमंद लोगों और मजदूरों को सूखे राशन की 600 किट भी वितरित की गई।

‘रेगर ऑफिसर्स क्लब’ डॉक्टरों के बीच पीपीई किट बांट रहा है
जयपुर: राजस्थान में अधिकारियों का एक संगठन कोरोना वायरस महामारी के दौरान ड्यूटी करने वाले लोगों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आया है। राज्य के विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और राज्य सेवाओं में जुड़े 130 सदस्यों के समूह ‘रेगर ऑफिसर्स क्लब’ ने जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, सीकर और झुंझुनू जिलों में पुलिसकर्मियों ,जयपुर नगर निगमों के सफाईकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों और जयपुर के शास्त्री नगर में कांवटिया अस्पताल के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मास्क दान किए हैं।
इसके आलावा समूह ने 1.1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दिये है। ‘रेगर ऑफिसर्स क्लब’ के अध्यक्ष जय नारायण शेर ने बताया कि गिरधारीपुरा, सिरसी, जगतपुरा, झोटवाड़ा, अंबेडकरनगर और जयपुर के बाहरी इलाकों में जरूरतमंद लोगों और मजदूरों को सूखे राशन की 600 किट भी वितरित की गई।
हमारे सदस्य लोगों की मदद के लिए लगातार योगदान दे रहे हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और उपमहानिरीक्षक :अपराध: शेर ने कहा कि पुलिसकर्मी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी और नगर निगम के कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और वे भारी जोखिम में हैं इसलिए हमने उन्हें सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है।
अब तक लगभग 8,500 मास्क दान किए जा चुके हैं । उन्होंने बताया कि समूह जयपुर में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को एन95 मास्क उपलब्ध कराने का प्रयास भी कर रहा है।