राजस्थान: झालावाड़ में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा मिले 69 मरीज, राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 7947

By धीरेंद्र जैन | Published: May 28, 2020 07:03 PM2020-05-28T19:03:21+5:302020-05-28T19:09:29+5:30

राजस्थान में अब तक मिले कुल 7947 संक्रमितों में से 4566 की रिपोर्ट पाॅजीटिव से निगेटिव आ चुकी है और इनमें से 3913 को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। अब प्रदेश में 3202 एक्टिव केस शेष हैं।

Rajasthan: Jhalawad receives 69 patients, the highest for the second consecutive day; Corona cases in the state increased to 7947 | राजस्थान: झालावाड़ में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा मिले 69 मरीज, राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 7947

राजस्थान में बुधवार को भी कोरोना के 280 नए मामले सामने आए थे।

Highlightsराजस्थान में आज अब तक 131 नये पाॅजीटिव सामने आ चुके हैं। राजस्थान में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7947 पर पहुंच गई है।

जयपुर: राजस्थान में आज अब तक 131 नये पाॅजीटिव सामने आ चुके हैं। जिन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7947 पर पहुंच गई है। आज अब तक पाॅजीटिव पाए गये लोगों में सर्वाधिक 69 मामले झालावाड के हैं। वहीं पाली में 13, भरतपुर में 12, कोटा में 8, झुंझुनू और कोटा में 7-7, चूरू और नागौर में 5-5, दौसा में 4 और अजमेर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, प्रदेश में 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने से राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 179 पर पहुंच गया। इनमें सर्वाधिक 88 मौतें जयपुर में हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बुधवार को भी कोरोना के 280 नए मामले सामने आए थे। जिनमें सर्वाधिक 64 मामले झालावाड़ के थे। वहीं, जयपुर में 42, जोधपुर में 33, पाली में 21, कोटा में 18, सीकर में 13 नागौर में 12, भरतपुर में 10, राजसमंद और बीकानेर मे 9-9, हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा में 7-7, उदयपुर और झुंझुनू में 6-6, टोंक में 4, श्रीगंगाानगर और बारां में 3-3, सिरोही, करौली और धौलपुर में 2-2, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, अजमेर, डूंगरपुर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। बूंदी में कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही प्रदेश का अब कोई जिला कोरोना से अछूता नहीं रहा है।

राजस्थान में अब तक मिले कुल 7947 संक्रमितों में से 4566 की रिपोर्ट पाॅजीटिव से निगेटिव आ चुकी है और इनमें से 3913 को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। अब प्रदेश में 3202 एक्टिव केस शेष हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1911 (2 इटली के नागरिक) मामले जयपुर से हैं। वहीं, जोधपुर में 1311 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 523, कोटा में 422, नागौर में 421, पाली में 394, डूंगरपुर में 332, अजमेर में 311, झालावाड़ में 204, चित्तौड़गढ़ में 175, भरतपुर में 165, सीकर में 164, टोंक में 163, जालौर में 154, सिरोही में 141, राजसमंद में 135, भीलवाड़ा में 134, झुंझुनूं में 109, बीकानेर में 94, बाड़मेर में 92, चूरू में 90, बांसवाड़ा में 85 और जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए) कोरोना पीड़ित मिल चुके हैं। वहीं, उधर, अलवर में 51, दौसा में 50, धौलपुर में 45, हनुमानगढ़ में 21, सवाई माधोपुर में 19, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 12, बारां में 8, श्रीगंगानगर में 5, के अतिररिक्त बूंदी में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है। अन्य प्रदेशों से आए 13 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 179 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 88 (जिसमें चार यूपी से) लोगों की मौत हुई। इसके अतिरिक्त, जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, करौली और बीकानेर में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 कोरोना संक्रमित की जान जा चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Web Title: Rajasthan: Jhalawad receives 69 patients, the highest for the second consecutive day; Corona cases in the state increased to 7947

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे