लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः जालौर में दो नाबालिग बहनों का अपहरण और गैंगरेप, मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा

By धीरेंद्र जैन | Updated: October 21, 2020 15:13 IST

दुष्कर्म की षिकार दोनों बहनों का भीनमाल के अस्पताल में उपचार जारी है। जालौर  कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी श्यामसिंह व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पीड़िताओं और परिजनों से बात की और तत्काल कार्रवाई के निर्देष दिये।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।  दोनों पीड़िताओं का राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवाया गया, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।पीड़िता के परिजनों के अनुसार दोनों चचेरी बहनें घर के आंगन में पलंग पर सो रही थी।

जयपुरः राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल क्षेत्र के खांडादेवल से शनिवार रात को दो नाबालिग चचेरी बहनों का अपहरण कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ ही तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

 

मुख्य आरोपी पुलिस के भय से पहाड़ी पर चढ़ गया था लेकिन रात को जंगली जानवरों के भय के कारण नीचे उतरने पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।  

दुष्कर्म की षिकार दोनों बहनों का भीनमाल के अस्पताल में उपचार जारी है। जालौर  कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी श्यामसिंह व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पीड़िताओं और परिजनों से बात की और तत्काल कार्रवाई के निर्देष दिये।

दोनों पीड़िताओं का राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवाया गया

दोनों पीड़िताओं का राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवाया गया, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। जिला कलेक्टर ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।पीड़िता के परिजनों के अनुसार दोनों चचेरी बहनें घर के आंगन में पलंग पर सो रही थी।

मध्यरात्रि में चारों आरोपियों ने घर में घुसकर दोनों के मुंह पर रूमाल बांधकर अपहरण कर ले जाने लगे इसी दौरान घर के पालतू कुत्ते के भौंकने से परिवार के लोग जागे और बाहर आकर देखा तो आरोपी दोनो बहनों को गाड़ी में डालकर ले जाते दिखाई दिये। आरोपी दोनों बहनों को घर से लगभग 20 किमी दूर सुंधामाता के निकट राजपुरा की सुनसान पहाड़ी पर ले गये और दोनों बहनों को अपनी हवस का षिकार बनाया। लगा। उसकी आवाज सुनकर पीड़िता के परिजन जागे और बाहर आए तो उन्हें आरोपी दोनों बालिकाओं को गाड़ी में डालकर ले जाते दिखे।

पिता ने पीछा भी किया, मगर तब तक आरोपी भाग गए

इसके बाद उसके पिता ने पीछा भी किया, मगर तब तक आरोपी भाग गए। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। मुख्य आरोपी चेतनराम भील (24) पुलिस के डर से पहाड़ी पर जाकर छिप गया। लेकिन रात में भालुओं के डर और प्यास के कारण पहाड़ी से नीचे उतरा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।वहीं, राजस्थान में लगातार बेकाबू हो रही अपराध और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में हर रोज दुष्कर्म की हो रही घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। भीनमाल में दो नाबालिग बच्चियों के साथ किए गए गैंगरेप ने साबित कर दिया है कि राजस्थान में न तो कोई कानून-व्यवस्था दिखाई देती है और न ही कोई सरकार।

विधानसभा प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि भीनमाल में दो नाबालिग लड़कियों को अगवा कर आधा दर्जन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। भाजपा के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चियों के लिए किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगाया। 

 

टॅग्स :क्राइमराजस्थानजयपुरअशोक गहलोतकांग्रेसरेपभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट