काॅलेज पाठ्यक्रम में शामिल होगा कोरोना अध्याय, राजस्थान में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार

By धीरेंद्र जैन | Updated: July 6, 2020 21:21 IST2020-07-06T21:21:39+5:302020-07-06T21:21:39+5:30

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता ही इसका बचाव है। इसलिए कॉलेजों में कोर्स के साथ छात्रों को कोरोना के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।  

Rajasthan jaipur Coronavirus lockdown Corona chapter included college course number patients crosses 20 thousand | काॅलेज पाठ्यक्रम में शामिल होगा कोरोना अध्याय, राजस्थान में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार

प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 20263 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। (file photo)

Highlights99 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या 20 हजार (20263) के पार हो गई। राज्य में कोरोना के चलते हुई तीन मरीजों की मौत के बाद मौतों की कुल संख्या 459 हो गई है।अन्य राज्यों से आए 3 लोग भी कोरोना  संक्रमित मिले। राजस्थान में रविवार को 9 लोगों की मौत भी हो गई।

जयपुरः राजस्थान में कॉलेज छात्रों के पाठ्यक्रम में कोरोना से संबंधित अध्याय  शामिल होगा। जिसमें इस महामारी के लक्षण एवं फैलने के साथ ही कोरोना से बचाव से जुड़ी बातें छात्रों को समझाई जाएगी।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता ही इसका बचाव है। इसलिए कॉलेजों में कोर्स के साथ छात्रों को कोरोना के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।  

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 99 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या 20 हजार (20263) के पार हो गई। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 27 मामले भरतपुर में आए हैं।

वहीं, जयपुर में 24, अलवर में 12, कोटा में 9, झुंझुनू में 8, दौसा में 5, उदयपुर में 4, सवाई माधोपुर और राजसमंद में 3-3, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और पाली में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला वहीं, राज्य में कोरोना के चलते हुई तीन मरीजों की मौत के बाद मौतों की कुल संख्या 459 हो गई है।

रविवार को कोरोना के 632 नए मामले सामने आए

उल्लेखनीय है कि रविवार को कोरोना के 632 नए मामले सामने आए। इनमें प्रतापगढ़ में 65, जोधपुर और बीकानेर में 57-57, जयपुर और अलवर में 47-47, पाली में 46, जालौर में 41, राजसमंद में 37, भरतपुर में 34, अजमेर में 31, नगौर में 30, धौलपुर में 28, सिरोही में 27, झुंझुनू में 15, सीकर में 12, उदयपुर में 10, कोटा में 8, बाड़मेर और दौसा में 7-7, चूरू में 5, बारां में 4, भीलवाड़ा, झालावाड़ और टोंक में 3-3,करौली और हनुमानगढ़ में 2-2 और डूंगरपुर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। वहीं अन्य राज्यों से आए 3 लोग भी कोरोना  संक्रमित मिले। राजस्थान में रविवार को 9 लोगों की मौत भी हो गई।



प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 20263 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, इनमें से 159682 मरीज उपचार के बाद पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 459 मरीजों की कोरोना के चलते अब तक प्रदेश में मौत हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में 3836 एक्टिव मामले शेष रहे हैं।

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 3552 (2 इटली के नागरिक) मामले राजधानी जयपुर के हैं

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 3552 (2 इटली के नागरिक) मामले राजधानी जयपुर के हैं। वहीं, जोधपुर में 3005 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1796, पाली में 1215, उदयपुर में 786, धौलपुर में 768, कोटा में 745, नागौर में 727, अलवर में 715, सीकर में 625, अजमेर में 600, सिरोही में 581, बीकानेर में 492, डूंगरपुर में 462, बाड़मेर में 442 झुंझुनूं में 409, जालौर में 392, झालावाड़ में 378, चूरू में 336, भीलवाड़ा में 269, चित्तौड़गढ़ में 211 और  टोंक में 207 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं दौसा में 182, प्रतापगढ़ में 139, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर में 112, करौली में 110, बांसवाड़ा में 99, हनुमानगढ़ में 83, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 60 और बूंदी में 15 लोग कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से राजस्थान में आए 134 लोग पॉजिटिव मिले।



राजस्थान में कोरोना से अब तक 459 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 163 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 59, भरतपुर में 39, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 12, धौलपुर में 10, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 31 व्यक्तियों की भी मौत हो चुुकी है।

Web Title: Rajasthan jaipur Coronavirus lockdown Corona chapter included college course number patients crosses 20 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे