राजस्थान में कोविड केस 75303, मृतकों की संख्या प्रदेश में 1000 के निकट पहुंची

By धीरेंद्र जैन | Published: August 27, 2020 09:12 PM2020-08-27T21:12:55+5:302020-08-27T21:12:55+5:30

सर्वाधिक 122 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, जोधपुर में 113, कोटा में 94, अलवर में 88, अजमेर में 80, बांसवाड़ा में 27, प्रतापगढ़ में 25, भीलवाड़ा और बूंदी में 23-23, दौसा में 16, चूरू में 13, करौली में 8, जैसलमेर में एक कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot case 75303 number of dead reached near 1000 in the state | राजस्थान में कोविड केस 75303, मृतकों की संख्या प्रदेश में 1000 के निकट पहुंची

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11402 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। (file photo)

Highlightsबीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 998 हो गई है। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड 1345 नये कोरोना मरीज मिले थे।राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 21 लाख 96 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है।संक्रमितों में से कुल 59659 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 998 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है।

जयपुरः राजस्थान में पिछले 13 दिनों में 1300 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 633 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 75303 हो गया है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 122 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, जोधपुर में 113, कोटा में 94, अलवर में 88, अजमेर में 80, बांसवाड़ा में 27, प्रतापगढ़ में 25, भीलवाड़ा और बूंदी में 23-23, दौसा में 16, चूरू में 13, करौली में 8, जैसलमेर में एक कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वहीं, बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 998 हो गई है। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड 1345 नये कोरोना मरीज मिले थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 21 लाख 96 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 75303 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।

वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 59659 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 998 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14646 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11402 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

वहीं राजधानी जयपुर में जयपुर में 9682 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 7204, कोटा में 4566, बीकानेर में 4151, अजमेर में 3926, पाली में 3775, भरतपुर में 3567, सीकर में 2473,  नागौर में 2239, उदयपुर में 2208, धौलपुर में 2171, बाड़मेर में 2142, भीलवाड़ा में 2031, जालौर में 1330, झालावाड़ में 1179, सिरोही में 1177 और राजसमंद में 1046 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

वहीं, झुंझुनूं में 954, डूंगरपुर में 902, चूरू में 880, चित्तौड़गढ़ में 765, श्रीगंगानगर में 594, करौली में 569, टोंक में 561, दौसा में 510, बूंदी में 501, बांसवाड़ा में 490, बारां में 451  सवाई माधोपुर में 447, प्रतापगढ़ में 419, हनुमानगढ़ में 372 और जैसलमेर में 331 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 998 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 266 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 91, बीकानेर में 70, भरतपुर में 67, अजमेर में 67, कोटा में 66, पाली में 42, नागौर में 41, उदयपुर में 25, अलवर में 23, धौलपुर में 19, बाड़मेर में 18, सीकर में 17,  भीलवाड़ा में 14, राजसमंद में 13, सवाई माधोपुर में 13, बारां में 12, सिरोही में 11, जालौर में 11, टोंक में 10, डूंगरपुर में 10, श्रीगंगानगर में 7, करौली में 7, झुंझुनूं में 6 और चित्तौड़गढ़ में 6, प्रतापगढ़ में 5, दौसा में 5, बांसवाड़ा और चूरू में 4-4, सिरोही में 11, बूंदी में 4, हनुमानगढ़ में 2 और झालावाड़ में 1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

Web Title: Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot case 75303 number of dead reached near 1000 in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे