राजस्थान हाईकोर्ट ने रचा इतिहास, देश में पहली बार वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई सुनवाई

By धीरेंद्र जैन | Published: August 6, 2019 04:17 AM2019-08-06T04:17:21+5:302019-08-06T04:17:21+5:30

राजस्थान हाईकोर्ट के दो जजों ने आज 350 किमी दूर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई कर इतिहास बना दिया। पहली बार खुली कोर्ट में दो जजों जोधपुर के मुख्य न्यायाधीश रविन्द्र भट्ट और जयपुर के न्यायाधीश विनीत माथुर ने  वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई की।

Rajasthan High Court creates history, first time hearing through video conference | राजस्थान हाईकोर्ट ने रचा इतिहास, देश में पहली बार वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई सुनवाई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

राजस्थान हाईकोर्ट के दो जजों ने आज 350 किमी दूर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई कर इतिहास बना दिया। पहली बार खुली कोर्ट में दो जजों जोधपुर के मुख्य न्यायाधीश रविन्द्र भट्ट और जयपुर के न्यायाधीश विनीत माथुर ने  वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई की।

मामले में सरकार से 2012 में रिक्त पदों की जानकारी मांगी और सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गई। राजस्थान में इस प्रकार का यह पहला प्रयोग है जब जयपुर बैंच और जोधपुर बैंच में एक साथ सुनवाई हुई। दो अलग अलग जगहों पर बैठे जजों की खण्डपीठ बनाई गई है।

खण्डपीठ में गुर्जर आरक्षण मामले की सुनवाई के लिए खुली अदालत में विशेष वीडियो कांफ्रेंस  की सुविधा की गई है और पूरी कार्यवाही को दोनों पक्षकार और उनके वकील सुन सकें। मुख्य न्यायाधीश भट्ट ने इसकी पहल की थी। 

Web Title: Rajasthan High Court creates history, first time hearing through video conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे