राजे सरकार 25 हजार किसानों को देने जा रही है ये सौगात!

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 24, 2017 17:12 IST2017-12-24T17:11:19+5:302017-12-24T17:12:05+5:30

राजस्थान के सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिहं किलक ने कहा कि राजे सरकार किसानों के हित में व्य�..

rajasthan government will increase amount of accident insurance | राजे सरकार 25 हजार किसानों को देने जा रही है ये सौगात!

किसान

राजस्थान के सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिहं किलक ने कहा कि राजे सरकार किसानों के हित में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि को बढ़ाने जा रही है, जिसका फायदा राज्य के 25 हजार किसानों को मिलेगा।        

सहकारिता मंत्री शनिवार को भीलवाड़ा में 18वें राज्य स्तरीय सहकारी खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा को फसली ऋण से जोड़ा गया है। पहले व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि 6 लाख रुपए तक की गई थी जिसे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर 1 अप्रैल से 10 लाख रुपए किया जा रहा है।          

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान होगी। मंत्री किलक ने कहा कि राज्य के जिन जिलों में सहकारी बैंक नही हैं उनमें भी शीघ्र ही सहकारी बैंक प्रांरभ किए जाएंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से स्वीकृति मिलते ही सभी जिलों में सहकारी बैंक खोल दिए जाएंगे।            

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी आंदोलन को मजबूत करने और आगे बढ़ाने में सहकारकर्मियों के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने राज्य में सहकारी आंदोलन के अग्रणी होने और राज्य के अपेक्स बैंक को देश में श्रेष्ठ बैंक होने का गौरव प्राप्त  होने की जानकारी भी दी।    

Web Title: rajasthan government will increase amount of accident insurance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे